IND A vs SA A: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले इंडिया की जूनियर टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही थी. जहां पर इंडिया ए की टीम ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम कर लिया. इस सीरीज में गायकवाड़ ने रनों की बारिश करके सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. गायकवाड़ टीम इंडिया में वापसी के लिए अपना दावा मजबूत कर रहे हैं. हालांकि गायकवाड़ को अपने इसी फॉर्म को आगे भी बरकरार रखना होगा.
ऋतुराज गायकवाड़ ने की रनों की बारिश
दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले वनडे मैच में नाबाद शतक ठोका. जिसके कारण ही वो प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. गायकवाड़ ने उसके बाद दूसरे मैच में भी पचासा ठोक दिया. वहां पर भी वो प्लेयर ऑफ द मैच बनाए थे. तीसरे मैच में गायकवाड़ ने सिर्फ 25 रन बनाए और टीम को हार मिली. इस सीरीज में उन्होंने सिर्फ 3 मैच खेले और 210 रन बना डाले. इस प्रदर्शन को देखते हुए गायकवाड़ को जल्द ही दोबारा टीम में वापसी का मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: इन 3 कारणों के चलते WTC फाइनल नहीं खेल पाएगी टीम इंडिया! क्या अपने जाल में फंस गए गौतम गंभीर?
गायकवाड़ के हालिया प्रदर्शन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: NZ vs WI: ब्रायन लारा का रिकॉर्ड चकनाचूर, गेल भी छूटे पीछे, टीम की हार में भी कप्तान ने बल्ले से मचाया हाहाकार









