IPL 2025: आईपीएल 2025 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 11वां मैच खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने छह रनों से जीत दर्ज की। चेन्नई को हराने में राजस्थान के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 35 रन देकर चार विकेट झटके। हसरंगा अपनी फिरकी के साथ-साथ अपने जश्न मनाने के अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने रविवार को चेन्नई के खिलाफ धांसू प्रदर्शन के दौरान बीच मैदान पर ‘पुष्पा स्टाइल’ में जश्न मनाया।
मैच के बाद अपने सेलिब्रेशन को लेकर उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें तेलुगु, मलयालम और तमिल फिल्में देखना पसंद है। बता दें कि उनका यह जश्न का स्टाइल मशहूर साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा से प्रेरित है। इस मैच में उन्होंने गेंदबाजी में धमाल मचाते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो अब हरभजन सिंह और ब्रैड हॉग के बाद चार विकेट लेने का कारनामा करने वाले तीसरे स्पिनर हैं।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।