SRH Playoffs Scenario: पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 में इस समय खराब फॉर्म से जूझ रही है। टीम से जितनी उम्मीदें लगाई गई थीं, उस हिसाब से टीम का प्रदर्शन नहीं रहा। टीम अब तक आठ मैच खेली है और सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है। हालांकि इसके बाद भी टीम पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है और उसके प्लेऑफ में जगह बनाने के चांस बरकरार हैं। टीम को इसके लिए ना सिर्फ लगातार जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि अपना नेट रन रेट भी बेहतर करना होगा।
टीम को अगले मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के खेलना है। टीम अगर इन तीनों मैचों को जीत लेती है तो उसके दस पॉइंट्स हो जाएंगे। इसके बाद टीम को और तीन मैच खेलने हैं और अगर हैदराबाद इन तीन में से दो मैच जीतने में सफल रही तो वह प्लेऑफ के काफी करीब पहुंच जाएगी, जहां सब कुछ नेट रन रेट पर निर्धारित होगा।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।