IPL 2025: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की चार टीमें फिक्स हो चुकी हैं। हालांकि, अभी टॉप टू पोजीशन को लेकर सस्पेंस बरकरार है। गुजरात टाइटंस इस समय टेबल में सबसे ऊपर हैं। गुजरात अब यहां से अगर एक मैच में भी जीत दर्ज करती है, तो टीम टॉप दो में रहते हुए लीग स्टेज को खत्म करेगी। वहीं, आरसीबी 12 मैचों में 8 जीत के साथ 17 पॉइंट पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को टॉप टू में रहने के लिए अपने दोनों ही मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।
वहीं, पंजाब किंग्स भी 12 मैचों में 17 पॉइंट लेकर तीसरे नंबर पर काबिज है। आरसीबी को पंजाब से कड़ी टक्कर मिल सकती है। मुंबई इंडियंस भी अभी टॉप टू में फिनिश करने की रेस में बरकरार है। मुंबई को यह सपना साकार करने के लिए अपना अगला मैच जीतना होगा। इसके साथ ही टीम को यह उम्मीद करनी होगी कि आसीबी और पंजाब अपने दोनों ही मैच हार जाएं। इस स्थिति में मुंबई टॉप दो में रहते हुए पहला क्वालिफायर में पहुंच जाएगा। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।