IPL 2025 Orange Cap Purple Cap: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हुआ, जहां रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी ने 50 रन से जीत दर्ज की। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान पाटीदार की फिफ्टी के दम पर 196 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई अपने घर में 146 रन ही बना सकी। इस मैच के बाद आईपीएल की ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस रोमांचक हो चली है। ऑरेंज कैप की बात करें तो इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन 145 रनों के साथ सबसे आगे हैं।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर लखनऊ के ही मिचेल मार्श हैं, जिनके बल्ले से 124 रन निकले हैं। लिस्ट में 114 रनों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड तीसरे नंबर पर हैं। पर्पल कैप की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद टॉप पर हैं, जिन्होंने दो मैच में सात विकेट अपने नाम किए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शार्दुल ठाकुर हैं, जिन्होंने दो मैचों में छह विकेट चटका लिए है।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।