IPL 2025: पिछली बार पॉइंट्स टेबल में आखिरी पोजीशन पर रहनी वाली पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस इस बार खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टीम में एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसमें रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। टीम अपने अभियान की शुरुआत टूर्नामेंट की मजूबत टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 मार्च को करेगी। हालांकि टीम को अपने पहले मैच में कप्तान हार्दिक और बुमराह की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी, जो अलग-अगल वजहों से नहीं खेल पाएंगे।
हार्दिक पर पिछले सीजन स्लो ओवर रेट की वजह से 30 लाख का जुर्माना और एक मैच का बैन लगा था। उन पर जब यह जुर्माना लगा, तब मुंबई की टीम सभी लीग मैच खेल चुकी थी और यही वजह है कि वो इस सीजन के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। दूसरी ओर बुमराह चोट की वजह से अब तक उबर नहीं सके हैं। आइए जानते हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों के ना होने पर मुंबई की कैसी प्लेइंग इलेवन हो सकती है।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।