IPL 2025: आईपीएल 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 18 रनों से मात दी। इस मैच में लंबे समय बाद सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पांचवें नंबर पर बैटिंग करते देखा गया। धोनी पिछले कुछ मैचों में लगातार लोअर ऑर्डर में खेलते दिखे थे, जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हुई थी। धोनी जब बैटिंग करने के लिए आए, तब टीम को चार ओवरों में लगभग 70 रनों की जरूरत थी।
धोनी ने यहां टीम की जरूरत को देखते हुए 12 गेंदों में तूफानी 27 रनों की पारी खेली, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल रहे। उन्होंने अपनी टीम को जिताने की भरसक कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। तमाम फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर धोनी इस मैच में थोड़ा और ऊपर बैटिंग करने आते, तो कहीं ना कहीं टीम के जीतने के चांस भी बढ़ जाते।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।