IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीती रात वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से जीत हासिल की। मुंबई की ये इस सीजन तीसरी जीत थी। वहीं सनराइजर्स को पांचवी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ अब अब सनराइजर्स हैदराबाद पर भी प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। दूसरी तरफ 2 ओर टीमों की प्लेऑफ से विदाई लगभग तय मानी जा रही है। जिसमें राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शामिल है।
ये भी पढ़ें:- RCB vs PBKS: अर्शदीप सिंह का बड़ा कारनामा, पंजाब के लिए ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अभी तक 7 मैच खेले हैं जिसमें से टीम को 5 में हार और 2 जीत मिली है, फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सीएसके की टीम आखिरी पायदान पर बनी हुई है। राजस्थान रॉयल्स की टीम को भी 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान की टीम आठवें पायदान पर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 9वें पायदान पर बनी हुई है।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी….









