IPL 2025: भारत में जारी आईपीएल 2025 के घमासान के बीच मंगलवार को फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहां गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हरा दिया। इस मैच में जीत ने गुजरात की टीम को पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया है, जहां वो प्लेऑफ में जगह बनाने के काफी करीब है। गुजरात के 11 मैचों में 16 पॉइंट्स हो गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) है, जिसके 11 मैचों में 16 पॉइंट्स हैं।
हालांकि आरसीबी के मुकाबले गुजरात का नेट रन रेट ज्यादा बेहतर है। इन दोनों टीमों ने काफी हद तक प्लेऑफ में जगह बना ली है, जबकि पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स भी प्लेऑफ में जगह बनाने की रेस में शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।