DC vs KKR Rishabh Pant: आईपीएल 2024 में 47वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में केकेआर का शुरुआत से दबदबा देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते दिल्ली की टीम 153 रन ही बना पाई थी। जिसके बाद इस लक्ष्य को केकेआर ने 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। वहीं इस मैच के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जिनमें दावा किया जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और कोच रिकी पोंटिंग के बीच मैदान में टाइम आउट के दौरान काफी बहस हुई। बताया जा रहा है कि पोंटिंग टीम के प्रदर्शन से नाखुश थे, जिसके बाद टाइम आउट के दौरान पोटिंग मैदान पर आते है और पंत पर चिल्लाने लगते हैं। जिसके बाद पंत भी पोंटिंग को पलटकर जवाब देते हैं।
वीडियों में देखें पूरी जानकारी…