IPL 2024 All 10 Team Captain: आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के भी कप्तान बदल गए हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने खुद टीम की कप्तानी छोड़ दी है। इसके बाद सीएसके ने विस्फोटक बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंप दी है। हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी टीम के कप्तान बदल दिए थे। उन्होंने ऐडन मारक्रम से यह जिम्मेदारी लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस को यह सौंप दी है।
इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम भी कप्तान बदलने का फैसला कर चुकी है। मुंबई ने रोहित शर्मा से कप्तानी छीन कर हार्दिक पांड्या को यह जिम्मेदारी सौंप दी है। वहीं, पांड्या के जाने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम ने शुभमन गिल को अपना कप्तान बना दिया है। अब आईपीएल के सभी 10 टीमों के कप्तान तय हो चुके हैं। आईपीएल 2024 में किस टीम के लिए कौन खिलाड़ी कप्तानी करते दिखेंगे, नीचे वीडियो में देखें पूरी लिस्ट।
सभी 10 टीमों के कप्तानों के नाम जानने के लिए देखें ये वीडियो