---विज्ञापन---

VIDEO: अर्श से फर्श पर कैसे पहुंचे पृथ्वी शॉ, भारतीय बल्लेबाज के डाउनफॉल की इनसाइड स्टोरी!

पृथ्वी शॉ के साथ क्रिकेट के मैदान पर इन दिनों कुछ भी सही नहीं चल रहा है। मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद शॉ का बल्ला सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी अब तक खामोश रहा है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Dec 4, 2024 22:10
Share :
Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ के साथ इन दिनों कुछ भी सही नहीं घट रहा है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शॉ के नाम पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रहे। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी शॉ का फ्लॉप शो जारी है। टूर्नामेंट में दाएं हाथ का बल्लेबाज अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका है और वह दो बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। एक समय शॉ को टीम इंडिया का अगला सचिन तेंदुलकर बताया जा रहा था। रवि शास्त्री ने भी युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की थी।

हालांकि, गिरती फॉर्म और बढ़ते वजन के चलते पृथ्वी शॉ का करियर ट्रैक से उतर चुका है। कई दिग्गज खिलाड़ी उन्हें सबसे पहले अपना वजन कम करने की सलाह दे रहे हैं। वहीं, कुछ प्लेयर्स का कहना है कि शॉ को अपने गेम पर फिर से काफी काम करना होगा। बढ़ते वजन को कम करने के साथ-साथ शॉ को अपने खेल को उसी लेवल पर लेकर जाना होगा, जिसके चलते वह इंडियन क्रिकेट में मशहूर हुए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: नेपाल प्रीमियर लीग में गरजा शिखर धवन का बल्ला, 4 चौके और 5 छक्के के दम पर खेली तूफानी पारी

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की जीत से बदला WTC पॉइंट्स टेबल का हाल, कितना पड़ेगा टीम इंडिया पर असर?

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Dec 04, 2024 10:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें