India vs Pakistan: 25 सितंबर को पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 11 रनों से जीत हासिल की और एशिया कप के फाइनल में एंट्री मार ली. एशिया कप फाइनल के इतिहास में भारत और पाकिस्तान पहली बार आमने होंगे. फाइनल मुकाबला रविवार 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। अब तक एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया है। अब तीसरी बार भारत और पाक के बीच महामुकाबला खेला जाएगा.
सुपर 4 में भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंची. वहीं श्रीलंका और बांग्लादेश का सफर खत्म हो गया है. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: UPL T20 2025: देहरादून वॉरियर्स के पहले 6 मैचों का शेड्यूल, जानें कब-कब मैदान पर उतरेगी युवराज की टीम