India vs England: भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली है। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम किया। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखा गया। इंग्लैंड सीरीज के बाद अब टी20 टीम इंडिया कुछ दिन ब्रेक पर रहेगी। टीम इंडिया की अब इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा, जो इस बार वनडे फॉर्मेट में खेली जा रही है।
कुल मिलाकर टी20 टीम इंडिया के पास लंबा ब्रेक होने वाला है। लगभग 6 महीने के बाद टीम इंडिया अगली टी20 सीरीज खेलती हुई दिखाई देगी। टीम इंडिया की अगली टी20 सीरीज बांग्लादेश के साथ होगी। जिसके लिए भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे पर टीम इंडिया वनडे सीरीज भी बांग्लादेश के साथ खेलती हुई दिखाई देगी।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…