---विज्ञापन---

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह को क्यों बैठाया बाहर? कोच गौतम गंभीर पर भड़के कई दिग्गज

एजबेस्टन टेस्ट से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। बुमराह को आराम दिए जाने का फैसला पूर्व दिग्गजों को पसंद नहीं आ रहा है। जिसपर रवि शास्त्री भड़कते हुए दिखाई दिए।

Written By : News24 हिंदी | Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jul 3, 2025 11:39
Share :
जसप्रीत बुमराह

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया 3 बदलाव के साथ उतरी है। वहीं दूसरी मैच से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। जो दिग्गजों को रास नहीं आ रहा है। जसप्रीत बुमराह के टीम से बाहर रहने पर गेंदबाजी डिपार्टमेंट काफी कमजोर लगता है, पिछले मैच में बुमराह ने सबसे शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे। अब उनको बाहर बैठाने वाले फैसले परे कई पूर्व दिग्गज भारतीय कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह को दूसरे मैच के लिए आराम दिया गया है, लेकिन पहले मैच के बाद दूसरे मैच तक खिलाड़ियों को काफी दिन का आराम मिल चुका था ऐसे में पूर्व दिग्गजों का मानना है कि बुमराह को खिलाया जा सकता था।

इस फैसले पर भड़कते हुए टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा इस मैच में बुमराह का खिला सकते थे, अगर टीम इंडिया जीत जाती तो सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ जाती, उसके बाद उनका वर्कलोड मैनेज किया जा सकता था। ये सीरीज के नजरिये से काफी अहम मुकाबला है और बुमराह को ये मैच खेलना चाहिए थे। इस मैच में बुमराह की जगह आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

---विज्ञापन---

वीडियो में देखें पूरी जानकारी….

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

Reported By

News24 हिंदी

First published on: Jul 03, 2025 11:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें