India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया 3 बदलाव के साथ उतरी है। वहीं दूसरी मैच से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। जो दिग्गजों को रास नहीं आ रहा है। जसप्रीत बुमराह के टीम से बाहर रहने पर गेंदबाजी डिपार्टमेंट काफी कमजोर लगता है, पिछले मैच में बुमराह ने सबसे शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे। अब उनको बाहर बैठाने वाले फैसले परे कई पूर्व दिग्गज भारतीय कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह को दूसरे मैच के लिए आराम दिया गया है, लेकिन पहले मैच के बाद दूसरे मैच तक खिलाड़ियों को काफी दिन का आराम मिल चुका था ऐसे में पूर्व दिग्गजों का मानना है कि बुमराह को खिलाया जा सकता था।
इस फैसले पर भड़कते हुए टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा इस मैच में बुमराह का खिला सकते थे, अगर टीम इंडिया जीत जाती तो सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ जाती, उसके बाद उनका वर्कलोड मैनेज किया जा सकता था। ये सीरीज के नजरिये से काफी अहम मुकाबला है और बुमराह को ये मैच खेलना चाहिए थे। इस मैच में बुमराह की जगह आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी….