India vs Bangladesh T20 Series: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया, जिसको भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाएगा। टी20 सीरीज में एक बार फिर से भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हो सकती है।
कानपुर टेस्ट के बाद बीसीसीआई टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। जिसमें 4 खिलाड़ियों की छुट्टी और 4 खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है। शुभमन गिल, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को टी20 सीरीज से आराम किया जा सकता है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और मुकेश कुमार की टीम में वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- महिला टी20 वर्ल्ड कप-2024 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, 4 खिलाड़ियों पर लटकी तलवार
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…