India vs Bangladesh T20 Series: भारत और बांग्लादेश के बीच पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 6 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसको लेकर कोच गौतम गंभीर और टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नई टीम पर चर्चा की है। टी20 सीरीज में टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर अब कई रिपोर्ट सामने आ रही हैं। जिसके मुताबिक हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव ही बांग्लादेश के साथ होने वाली टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रह सकते हैं।
इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव टी20 विश्व कप 2026 तक भारतीय टीम के कप्तान रह सकते हैं। अगला टी20 विश्व कप भारत में खेला जाएगा, ऐसे में सूर्या के लिए ये बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है। इसके अलावा अब संजू सैमसन को भी इस टी20 सीरीज में मौका मिलता हुआ दिख सकता है। इसके अलावा ये भी रिपोर्ट सामने निकलकर आ रही है कि ऋषभ पंत टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी..