India vs Bangladesh Test: भारत ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। आर अश्विन ने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया। जहां पहली पारी में अश्विन बल्ले से छाए तो वहीं दूसरी पारी में अश्विन ने गेंदबाजी से गर्दा उड़ाया। पहली पारी में शतक लगाने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर बांग्लादेश टीम की कमर तोड़ दी।
चेन्नई टेस्ट मैच में भारत की जीत में 5 खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। पहले एक घंटे में बांग्लादेश की टीम ने अच्छा खेल दिखाया था। लेकिन फिर टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और पहला सेशन खत्म होने से पहले बांग्लादेश को हरा दिया। दूसरी पारी में भारत की तरफ से ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने कमाल पारियां खेली थी। इन दोनों बल्लेबाजों ने इस पारी में शतक लगाए थे। जिसके चलते टीम इंडिया के पास 500 से ज्यादा रन की बढ़त हो गई थी।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…