IND vs SA: इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए की टीमों के बीच सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बेंगलुरु में 4 डे टेस्ट खेला गया. जहां पर चौथी पारी में अफ्रीका की टीम को 417 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसे उन्होंने आसानी से चेस कर लिया. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाजों की मौजूदगी में मिली हार के कारण अब हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की टेंशन बढ़ गई है. इस हार के जिम्मेदार बताए जा रहे 4 गुनहगारों पर सीरीज के शुरू होने से पहले ही सवाल उठने लगे हैं.
इन 4 खिलाड़ियों पर उठ रहे हैं बड़े सवाल
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने पहली पारी में 19 रन तो वहीं दूसरी पारी में 27 रन बनाए. इसके अलावा साई सुदर्शन ने पहली पारी में 17 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 23 रन जोड़े. मध्यक्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने पहली पारी में 5 रन जोड़े, तो वहीं दूसरी पारी में 24 रन जोड़े. इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने भी बहुत ज्यादा निराश किया. कुलदीप ने पहली पारी में 1 विकेट लिया तो वहीं दूसरी पारी में वो एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके.
ये भी पढ़ें: केएल राहुल तोड़ सकते हैं विराट-रोहित की बड़ा रिकॉर्ड, कोच गौतम गंभीर को भी छोड़ सकते हैं पीछे
गौतम गंभीर और शुभमन गिल की बढ़ी हुई टेंशन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के स्टार खिलाड़ी के खिलाफ हनीट्रैप वाली साजिश, जान से मारने की भी मिली धमकी!









