Inder Kumar Gujral Prime Minister Journey: भारत का वह नेता जिसे नींद से जगाकर प्रधानमंत्री बनाया गया। जिसने संजय गांधी को धमका दिया था। मुलायम सिंह यादव उसे पसंद नहीं करते थे। वह प्रधानमंत्री जिसके दोस्त ने ही उसकी सरकार गिरा दी। क्या आप जानते हैं कि इन्दर कुमार गुजराल देश के प्रधानमंत्री कैसे बने?
1997 में कांग्रेस के समर्थन वापिस लेने के बाद एच. डी. देवेगौड़ा की सरकार गिर गई। इसके बाद अगले प्रधानमंत्री के नाम पर मंथन शुरू हो गया। सीताराम केसरी, मुलायम सिंह यादव, जीके मूपनार और लालू प्रसाद यादव प्रधानमंत्री की कुर्सी पर दावा ठोक रहे थे लेकिन एक ऐसा शख्स भी था जो अनजान था कि वह भारत का पीएम बनने जा रहा है। उनका नाम था इन्दर कुमार गुजराल। गठबंधन के नेता घर पहुंचे तो गुजराल सो रहे थे। घरवालों के साथ नेता उनके कमरे में पहुंचे और उन्हें जाकर कहा कि ‘उठिए आपको भारत का प्रधानमंत्री बनना है।’ हालांकि इन्दर कुमार गुजराल के नाम पर मुलायम सिंह सहमत नहीं थे लेकिन जब उन्हें समझाया गया तो वह राजी हो गए। गुजराल की हर पार्टी में दोस्ती-यारी थी और यही एक वजह से थी कि गठबंधन के ज्यादातर नेताओं को यही लग रहा था कि गुजराल के नाम पर विवाद नहीं होगा।