Women’s World Cup 2025 Final, IND W vs SA W: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमें रविवार, 2 नवंबर को नवी मंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-साने होंगी. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है, जबकि प्रोटियाज टीम इंग्लैंड को हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंची है. दोनों ही टीमें अपने वर्ल्ड कप खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेगी. भारतीय टीम तीसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2005 और 2017 में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों ही बार टीम को हार का सामना करना पड़ा.
ऐसे में अब हरमनप्रीत कौर की अगुवाई टीम इंडिया के पास अपने घर में पहला वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने का मौका है. हालांकि, ट्रॉफी जीतने के लिए भारतीय टीम को फाइनल में 3 जरूरी काम करने होंगे. सबसे पहले भारत को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा, जिससे अफ्रीकी टीम पर दवाब बनेगा. किसी भी टीम के लिए फाइनल में रन चेज करना आसान नहीं होता. इसके बाद टीम को प्रोटियाज कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और स्टार बल्लेबाज तज़मिन ब्रिटज को जल्दी से जल्दी आउट करना होगा. इन दोनों के जल्दी विकेट गिरने से अफ्रीकी टीम की कमर टूट जाएगी. वहीं, भारतीय गेंदबाजों को अफ्रीकी टीम के फिनिशर्स नादिन डी क्लर्क और मारिजैन कप्प को भी जल्द ही पवेलियन भेजना होगा. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.









