IND vs WI: दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने कार्यकाल में सीरीज जीतने के बाद एक परंपरा शुरू की थी. वो सीरीज जीत के बाद ट्रॉफी को टीम के सबसे नए खिलाड़ी को सौंप देते थे. इस परंपरा को धोनी के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी आगे बढ़ाया. वेस्टइंडीज के खिलाफ बतौर कप्तान अपनी पहली सीरीज जीतने के बाद भी गिल ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया और ट्रॉफी टीम के सबसे नए खिलाड़ी को सौंपी. जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर चल रही है.
शुभमन गिल ने जीता फैंस का दिल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी को नारायण जगदीशन को सौंप दिया. जगदीशन को अभी तक टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है, लेकिन वो पिछले 3 टेस्ट से टीम इंडिया का हिस्सा हैं. गिल ने ट्रॉफी को टीम के पास पहुंचते ही फौरन छोड़ दिया. शुभमन अब टेस्ट के साथ ही साथ वनडे में भी भारतीय टीम के कप्तान हैं. ऐसे में भविष्य में उन्हें कई सीरीज जीतने का मौका मिलने वाला है. गिल बेहद कम उम्र में ही बहुत ही परिपक्व नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होगी भिड़ंत, क्या आज भी छिड़ेगा ‘No Handshake’ विवाद?
इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs WI: जीत के बाद बुरी तरह से भड़के हेड कोच गौतम गंभीर, मीडिया की लगा दी क्लास!