IND vs WI: दिल्ली टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. बेहद आसानी के साथ भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दोनों टेस्ट मैच हरा दिया. दिल्ली टेस्ट में जीत के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आए. जहां पर उन्होंने टीम के भविष्य से लेकर हर्षित राणा के ट्रोलिंग पर अपना बयान दिया है. इसी दौरान गौतम ने दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर भी बड़ा बयान दिया है.
गौतम गंभीर ने जीत के बाद 5 बड़ी बातें बताई
रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए हेड कोच गौतम गंभीर ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उनका मानना है कि अभी इस पर फैसले लेने के लिए बहुत समय बचा है. इसके अलावा हर्षित राणा के आलोचकों पर भी गंभीर बुरी तरह से भड़क गए. मौजूदा कप्तान शुभमन गिल की तारीफ करते हुए हेड कोच ने कहा, ‘जिस तरह से इस टीम ने प्रतिक्रिया दी है, उसके लिए शुभमन गिल को श्रेय देना होगा. उन्होंने जो कहा उसे करके दिखाकर इज्जत कमाई है.’
ये भी पढ़ें: IND vs WI: जीत के बाद बुरी तरह से भड़के हेड कोच गौतम गंभीर, मीडिया की लगा दी क्लास!
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर के बड़े बयानों को जानने के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs WI: शुभमन गिल ने किसको हैंड ओवर की ट्रॉफी? मैदान पर देखने को मिला अलग नजारा









