IND vs SA, Ranchi ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में पहला वनडे मैच खेला गया है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 17 रन से जीत दर्ज की. मुकाबले में एक समय पर साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी. हालांकि, अंत में उनकी किस्मत खराब रही. मैच में गेंद और बल्ले से कुछ प्लेयर्स का प्रदर्शन तारीफ के लायक रहा. अगर वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाहाकार नहीं मचाते, तो शायद टीम इंडिया को रांची में हार का सामना करना पड़ता.
रांची वनडे में इन प्लेयर्स ने दिलाई टीम इंडिया को जीत
टीम इंडिया ने पहली पारी में 349 रन का बड़ा स्कोर बनाया. साउथ अफ्रीका के सामने 350 रन का लक्ष्य था और वो 332 रन बनाकर ऑलआउट हो गए. टीम इंडिया को मात्र 17 रन से जीत मिली. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अर्धशतकीय, वहीं विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली. अगर टीम इंडिया के ये तीनों सीनियर खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बनाते, तो शायद साउथ अफ्रीका के लिए रन चेज आसान हो जाता. कुलदीप यादव और हर्षित राणा ने गेंद से कमाल किया. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- 12 छक्के, 326.67 का स्ट्राइक रेट… टिम डेविड ने बल्ले से मचाया हड़कंप, RCB के बाद इस टीम को भी बना दिया चैंपियन









