IND vs PAK Dream 11: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होनी है। इस मुकाबला का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम मैदान पर धमाल मचाने के लिए बेकरार है। टीम इंडिया ने पहले मैच में यूएई को धूल चटाई थी। आइए आपको बताते हैं इस मुकाबले में कौन से वो ग्यारह खिलाड़ी होंगे, जो ड्रीम 11 में आपको मालामाल बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: महामुकाबले में बाहर बैठेंगे अर्शदीप? पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की Playing 11!
विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन बेस्ट विकल्प होंगे। संजू की हालिया फॉर्म कमाल की है। वहीं, बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, तिलक वर्मा बेस्ट विकल्प होंगे। गिल पहले मुकाबले में बेहतरीन लय में दिखाई दिए थे। अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल की तिकड़ी को आप ऑलराउंडर्स की लिस्ट में बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते हैं। अभिषेक ने पिछले मैच में बल्ले से खूब कोहराम मचाया था। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।