IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहले सेशन में 3 विकेट हासिल करके मुकाबले में धमाकेदार वापसी की थी। जिसके बाद उम्मीद थी कि टीम इंडिया अब इंग्लैंड टीम को 300 रनों के अंदर रोक देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। भारतीय टीम की 5 बड़ी गलतियों ने इंग्लिश टीम की दोबारा मुकाबले में वापसी करा दी। फिलहाल मुकाबले में इंग्लिश टीम आगे नजर आ रही है। ऐसे में तीसरे दिन अब टीम इंडिया को वापसी करनी होगी।
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी गलती
टीम इंडिया ने 271 रनों पर 7 विकेट गंवा हासिल कर लिए थे। ऐसे में इंग्लिश टीम के लिए दबाव में नजर आ रही थी। उस समय टीम इंडिया ने गेंद बदल दी, जिसके कारण इंग्लिश टीम को कमबैक करने का मौका मिल गया। इसके अलावा 51 रनों की पारी खेलने वाले जैमी स्मिथ का कैच सिर्फ 5 रनों पर ही केएल राहुल ने छोड़ा था। गेंदबाजी में आकाशदीप और वाशिंगटन सुंदर ने भी बहुत ज्यादा निराश किया। जिसके कारण भी इंग्लिश टीम को कमबैक करने का मौका मिल गया। टीम इंडिया की इन गलतियों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो….
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: केएल राहुल से मैदान पर ही क्यों नाराज हो गए मोहम्मद सिराज? स्टंप माइक पर कैद हुई घटना