IND vs ENG: लीड्स टेस्ट मैच में फेल होने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बर्मिंघम में खेले गए मुकाबले में कमबैक किया। बर्मिंघम में सिराज ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित किया। पिछले मैच की फॉर्म को ही बरकरार रखते हुए सिराज ने लॉर्ड्स में भी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उसके बाद भी उन्हें सिर्फ 2 विकेट ही मिले। इस बीच मैदान पर ही सिराज अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल से बेहद नाराज नजर आए। ये घटना स्टंप माइक पर कैद हो गई है।
राहुल से नाराज हो गए मोहम्मद सिराज
लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करके सभी को प्रभावित किया था। हालांकि उनकी गेंद पर 2 कैच कैच भी ड्रॉप हुए। जिसके कारण ही वो सिर्फ 2 विकेट ही हासिल कर सके। केएल राहुल ने स्लिप में बेहद आसान कैच ड्रॉप कर दिया था। जिसके कुछ देर बाद ही सिराज ने गेंदबाजी करते हुए सभी को अपनी फील्डिंग पर फोकस करने का कहा। हालांकि उन्होंने किसी प्लेयर का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस केएल राहुल का नाम जोड़ रहे हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो….
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: गिल-गंभीर की उम्मीद पर खरे उतरे केएल राहुल, लगातार तीसरे मैच में मचाया धमाल