India vs England: भारत ने रविवार को इंग्लैंड को दूसरे वनडे में चार विकेट से हराकर वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। भारत की इस जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़कर टीम को आसान जीत दिला दी। उन्होंने मैच में 90 गेंदों पर 119 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम ने इंग्लैंड से मिले 305 रनों के टारगेट को 45वें ओवर में हासिल कर लिया।
इस बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है, जहां अब वो वनडे में 19 बार 300 से ज्यादा रनों का टारगेट हासिल करनी वाली टीम गई है। इस मामले में इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर है, जिसने यह कारनामा 14 बार किया है। कंगारू टीम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है, जिसने 13 बार 300 से ज्यादा रनों का टारगेट हासिल किया।
खबर अपडेट की जा रही है।