India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का ऐलान हो चुका है। टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज होनी है, जिसके लिए अब तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। वनडे सीरीज की शुरुआत छह फरवरी से होगी, जहां सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा। इस टीम की घोषणा जल्द होने वाली है, जिसके साथ-साथ चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम चुनी जाएगी।
इस टीम की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को मिलना तय है, जबकि शुभमन गिल टीम के उप-कप्तान होंगे। पहले यह बात सामने आई थी कि अगर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट होते हैं तो उन्हें टीम का वाइस कैप्टन बनाया जा सकता था। लेकिन अब जो खबर सामने आई है, उसके मुताबिक गिल ही चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के कप्तान होंगे।
पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।