IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है, हालांकि इस मुकाबले से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। मैच के आखिरी 30 मिनट में बड़ा बवाल मच गया। जोकि अभी चल ही रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसके कारण एक इंग्लिश खिलाड़ी पर बॉल टैम्परिंग का आरोप लग रहा है। हालांकि अब देखना है कि आईसीसी इस मामले पर क्या एक्शन लेती है। हालांकि ये चर्चा फिलहाल सोशल मीडिया पर ही चल रहा है।
ब्रायडन कार्स पर लगा बॉल टैम्परिंग का आरोप
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें गेंद को जूते से दबाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस उन पर बॉल टैम्परिंग का आरोप लगा रहे हैं। अब आईसीसी इस मामले की जांच कर सकती है। अगर कार्स इस मामले में दोषी पाए गए तो उनके ऊपर बड़ा एक्शन लिया जा सकता है। हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर कोई एक्शन नहीं लिया है। इस मामले में ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो….
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारतीय कोचिंग स्टाफ में हो सकते हैं 2 बड़े बदलाव, खराब प्रदर्शन की मिलेगी सजा!