Team India New Number 5 Batsman: भारतीय टीम को नया नंबर 5 का बल्लेबाज शायद मिल गया है। टेस्ट टीम में लंबे समय से टीम नंबर 3 और नंबर 5 की पोजीशन को लेकर परेशान थी। अजिंक्य रहाणे लंबे समय से नंबर 5 पर खेलते आ रहे थे। वहीं चेतेश्वर पुजारा नंबर 3 पर खेलते थे। पुजारा की जगह तो अब शुभमन गिल सेट होते नजर आ रहे हैं। वहीं नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर खुद को सेट नहीं कर पा रहे थे। केएल राहुल का फिटनेस इश्यू जारी है और ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद से बाहर हैं। मगर अब देवदत्त पडिक्कल के रूप में भारत को नया नंबर 5 मिलता दिख रहा है।
देवदत्त पडिक्कल ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की डेब्यू पारी में 65 रन बनाए। इस सीरीज में वह भारत के लिए डेब्यू करने वाले 5वें और ओवरऑल 314वें खिलाड़ी बने थे। उन्होंने टीम के लिए धर्मशाला के मैदान पर शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी के बाद तीन खिलाड़ियों की जगह पर खतरा मंडराने लगा है। देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट:-









