IND vs BAN 2nd T20 Playing 11: ग्वालियर में बांग्लादेश के खिलाफ युवा टीम इंडिया की पिक्चर सुपरहिट रही। गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया, तो बल्लेबाज भी महफिल लूटने से नहीं चूके। मयंक यादव का डेब्यू जोरदार रहा। वहीं, हार्दिक पांड्या ने भी बल्ले से जमकर स्वैग दिखाया। हार्दिक ने सिर्फ 16 गेंदों पर 39 रन की धांसू पारी खेली और 243 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 5 चौके और दो सिक्स जमाए। कप्तान सूर्या ने भी 14 गेंदों पर 29 रन जड़े।
ग्वालियर में जीत के बाद अब दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। पहले मैच में मिली जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे। हालांकि, हर्षित राणा भी बेंच पर बैठे हुए हैं और उन्हें भी सूर्या मौका देना चाहेंगे। अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखिए।
यह भी पढ़ें–CPL 2024: फाफ डु प्लेसिस को देख फैंस को याद आए रोहित- मेसी, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें–मैदान पर आपस में ‘भिड़’ गए दो दिग्गज, एक-दूसरे को चिढ़ाने में नहीं छोड़ी कोई कसर; देखें VIDEO