IND vs AUS: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली रही है। इस सीरीज का तीसरा मैच आज (14 दिसंबर) से शुरू हो गया है। इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी टेस्ट मैच खेलने के लिए फिट नहीं है। इसी वजह से वो इस टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया है कि शमी के घुटने में अभी भी सूजन हो रही है। वहीं, रणजी ट्रॉफी में वापसी के बाद सैयद मुश्ताक अली टी20 के नौ मैच खेलने के बाद शमी को खुद लगता है कि वो अभी टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच में शमी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब ये उम्मीद टूट गई है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी बताया था कि शमी फिट होने के बाद वापसी कर सकते हैं। फिलहाल उनके घुटने में सूजन है। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: