IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की खेली जा रही सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराया और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. इस मैच में कप्तान शुभमन गिल ने 3 गलत फैसले किए. उन्होंने फील्डिंग के दौरान सिंगल को आसानी के साथ जाने दिया. इसके अलावा गिल ने सही समय पर गेंदबाजी नहीं बदली. उन्होंने विकेट लेने के बाद वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल पर भरोसा नहीं जताया. इसके अलावा गिल ने हर्षित राणा पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया.
हर्षित मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए. उन्होंने 8 ओवर में 59 रन खर्च किए. इसके अलावा गिल ने हर्षित को क्रैंप होने के बाद भी गेंदबाजी कराना जारी रखा, जिससे वह महंगे साबित हुए और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने खूब फायदा उठाया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में 265 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया का बड़ा धमाका, भारतीय टीम की हालत पतली









