IND vs AUS: अक्टूबर 19 से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए आज भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए दिल्ली से रवाना हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खुद बीसीसीआई ने पोस्ट किया है. इस खास पोस्ट में लगभग सभी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. हालांकि सभी का ध्यान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी तरफ खींचा. हिटमैन इस दौरान मस्ती के मूड में नजर आ रहे थे. रोहित ने विराट कोहली को जब देखा उन्हें अलग अंदाज में सलाम किया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
विराट कोहली को रोहित शर्मा ने किया सलाम
बीसीसीआई ने वीडियो अपलोड किया तो सभी की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली को तलाश रही थी. रोहित पहले नए कप्तान गिल से मिले. उसके बाद वो जब बस की ओर गए तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में विराट कोहली को सलाम किया. पिछले कुछ सालों में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच रिश्ता बहुत अच्छा हुआ है. जिसके कारण ही कैमरे पर भी दोनों को साथ में मस्ती करते हुए देखा गया है. इन दोनों खिलाड़ियों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान बहुत ज्यादा दबाव रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘अगर किसी के बाप में दम है, तो रोक कर दिखाओ…’ रोहित-विराट के भविष्य को लेकर दिग्गज ने कही बड़ी बात
रोहित शर्मा के इस खास अंदाज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली के भविष्य पर दिया बड़ा बयान, बताया क्या है किंग का मास्टरप्लान?