IGI Airport Roof Collapse: राजधानी दिल्ली में आज सुबह तेज बारिश के दौरान एक बुरी खबर सामने आई। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बने टर्मिनल 1 की छत अचानक से नीचे गिर गई। इस हादसे में 1 ड्राइवर की मौत हुई तो वहीं कई लोग घायल हैं। सवाल ये है कि बिना आंधी-तूफान के दिल्ली एयरपोर्ट की मजबूत छत भला कैसे ढह गई? इस हादसे का दोषी किसे माना जाए? क्या ये हादसा टाला जा सकता था? आमतौर पर दिल्ली में तेज आंधी तूफान के दौरान एयरपोर्ट की छत पर लगे परखच्चे उड़ने लगते थे। वहीं बारिश के दौरान कई टर्मिनल्स की छत अक्सर लीक करने लगती थी। दिल्ली एयरपोर्ट पर ये परेशानी हर साल बरसात में सामने आती थी। मगर प्रशासन में इस पर एक्शन क्यों नहीं लिया?
IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर गिरी इस छत के बाद सियासी गलियारों में भी संग्राम छिड़ गया है। विपक्ष ने इसे सरकार की लापरवाही करार दिया है तो वहीं सत्तापक्ष ने इस हादसे का दोषी पिछली सरकार को ठहराया है। नागरिक उड्डयन मंत्री का कहना है कि ये छत यूपीए सरकार के कार्यकाल में 2008-2009 के दौरान बनाई गई थी। देखें वीडियो…