Video: ICICI बैंक भी अब उन निजी बैंकों में शामिल हो गया है, जिन्हें नियमित बचत खातों के लिए सबसे महंगा माना जाता है। हालांकि, ये बदलाव खाता धारकों के लिए सिर दर्द बन गया है। दरअसल, बैंक ने मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने के लिए नया नियम बनाया है। अब आपको खाते में मिनिमम 50 हजार रुपये तक बैलेंस मेंटेन करना होगा। नया नियम 1 अगस्त 2025 के बाद खोले गए नए खातों पर लागू किया जाएगा। हालांकि, खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की सीमा शहरों, गांवों और मेट्रो सिटीज में अलग-अलग रखी गई है।
नए नियम के मुताबिक, अर्धशहरी इलाकों में 25,000 और गांवों में खुले खातों के लिए यह लिमिट अब 10,000 हो गई है। इससे पहले मेट्रो और शहरी इलाकों में कम से कम 10,000 सेमी-अर्बन में 5,000 और गांव की ब्रांच में कम से कम 2500 रुपये का औसतन मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने का नियम था। इस वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट…
ये भी पढ़ें: Video: जगदीप धनखड़, सत्यपाल मलिक को लेकर नेता ने की पार्टी की आलोचना, BJP ने किया बाहर