Champions Trophy 2025: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अब तक कई अपडेट सामने आ चुके हैं। मेगा इवेंट की जिम्मेदारी आईसीसी ने पाकिस्तान दी है। लेकिन बीसीसीआई ने टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब पीसीबी ने लिखित में बीसीसीआई से इसकी वजह जानने के लिए आईसीसी को पत्र भी लिखा है।
हालांकि भारतीय टीम मेगा इवेंट को हाइब्रिड मॉडल पर खेलना चाहती है। इसके लिए बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र भी लिख दिया है। वहीं दूसरी ओर भारत के इनकार के बाद आईसीसी के पास चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अब 4 ऑप्शन बचे हैं। पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल पर खेलने के लिए राजी होना पड़ सकता है। इसके अलावा मेगा इवेंट को किसी और देश में शिफ्ट किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या रिंकू सिंह बनेंगे KKR के नए कप्तान? सामने आया बड़ा अपडेट
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान पर भड़का पूर्व क्रिकेटर, भारत को लेकर कही बड़ी बात