Team India WTC Final: भारत को न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। अपने घर में टीम इंडिया को पहली बार किसी टीम ने इतनी बुरी तरह से रौंदा था। भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन तीनों ही मैचों में काफी शर्मनाक रहा, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। सीरीज गंवाने के साथ-साथ ही भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की राह काफी मुश्किल हो चली है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन ही अब रोहित की पलटन को डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट दिला सकता है।
भारत को अगर लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलना है, तो टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच में से चार टेस्ट मैचों में जीत का स्वाद चखना होगा। हालांकि, रोहित की सेना के लिए यह इतना आसान नहीं रहने वाला है। भारतीय टीम अगर तीन टेस्ट मैच भी जीतने में सफल रहती है, तो भी खिताबी मुकाबले में शिरकत करती हुई नजर आएगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: घर में ही फेल रोहित शर्मा की कप्तानी! 55 साल में पहली बार हुआ टीम इंडिया का ऐसा हश्र
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: अपने मन की करना पड़ा कोहली-रोहित को भारी, ठुकरा दी थी बीसीसीआई की खास गुजारिश