Houthi Rebels against Israel: हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ जंग में उलझे इजराइल की मुश्किलें यमन के हूती विद्रोहियों ने बढ़ा दी हैं। ईरान समर्थित यमन के हूती विद्रोहियों ने तेल अवीव के पास बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। खबरों के मुताबिक हूती विद्रोहियों ने 40 से अधिक मिसाइलें दागीं हैं। वहीं बेंजामिन नेतन्याहू ने हूती विद्रोहियों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। इस हमले से मिडिल ईस्ट में क्षेत्रीय तनाव और बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। वहीं सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर यमन के इस मिलिशिया के पास इतनी लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें कहां से आ गई हैं? पूरा मामला समझने के लिए देखिए ये वीडियो –