Video: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कुछ दिन पहले होली खेलने की अनुमति मांगी गई थी, जिसको अब मंजूरी मिल गई है। AMU हॉल के प्रोवोस्ट प्रो. बी बी सिंह ने इसकी जानकारी दी। जिसमें कहा गया कि 13 और 14 मार्च को AMU का कोई भी छात्र हॉल में आकर होली खेल सकता है। होली पर 2 दिन यूनिवर्सिटी को छात्रों के लिए होली खेलने के लिए खुला रखा जाएगा। कुछ दिन पहले ही एएमयू प्रशासन से हिंदू छात्रों ने NRSC हॉल में होली मिलन समारोह के लिए इजाजत मांगी थी, जिसके लिए प्रशासन ने अनुमति देने से इंकार कर दिया था। हालांकि, अब एएमयू प्रशासन ने इसको लेकर मंजूरी दे दी है।
पहले होली खेलने को लेकर मंजूरी नहीं दी गई, जिसमें कहा गया कि किसी नई पंरपरा को शुरू नहीं किया जाएगा। जिस पर स्टूडेंट का कहना था कि जब यहां पर रोजा इफ्तार, मोहर्रम और ओणम मनाया जा सकता है, तो फिर होली को मंजूरी क्यों नहीं दी जा सकती? हिन्दू छात्रों ने प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करते हुए इसकी इजाजत दी जानी चाहिए।
ये भी देखें: Video: इस राज्य में 200 रुपये से अधिक नहीं होगा फिल्म के टिकट का दाम, जानें वजह