असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को देश में मुसलमानों की आबादी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। सरमा ने कहा कि हम असम और पश्चिम बंगाल को पहले ही आधा खो चुके हैं। अब झारखंड लाइन में है। झारखंड में अभी भी खुद को बचाने की ताकत है। सरमा ने कहा कि अगर फिलिस्तीन का झंडा लहराया जाएगा और भारत का नहीं तो इश्यू तो बनेगा ही। हिंदू वर्ग के साथ मारामारी होगी तो इश्यू तो होगा ही।
सरमा ने आगे कहा कि जो नाम वोटर लिस्ट में नहीं थे, वो लिस्ट में आ गए। ये लोग कहां से आए हैं? स्वर्ग से या पाताल से? बता दें कि सरमा पहले भी कह चुके हैं कि घुसपैठिए पहले बंगाल और असम के रास्ते देश में आते हैं और वहां से बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड जाते हैं। झारखंड की हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि वह घुसपैठियों का पता लगाए और उन्हें डिपोर्ट करे। पूरी जानकारी के लिए देखें ये खास वीडियो।