---विज्ञापन---

3 विधायकों को हाई कोर्ट से लगी फटकार, BJP के गढ़ में राजनीतिक घमासान

Lok Sabha Elections 2024: अदालत ने विधायक उमंग सिंघार, नीना वर्मा और विधायक अरुण भीमावत को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने विधायकों को अगले चार सप्ताह में अपना विस्तृत जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 14, 2024 16:57
Share :

Lok Sabha Elections 2024:  लोकसभा चुनाव 2024 के बीच हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने तीन विधायकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अदालत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक नीना वर्मा और विधायक अरुण भीमावत को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न आपकी विधायकी खत्म कर दी जाए? कोर्ट ने विधायकों को अगले चार सप्ताह में इस बारे में अपना विस्तृत जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया हैं।

सरदार सिंह मेढ़ा ने दायर की है याचिका

जानकारी के अनुसार पेश मामले में सरदार सिंह मेढ़ा ने यह याचिका दायर की है। याची के वकील ने अदालत को बताया कि नवंबर 2023 विधानसभा चुनाव में सिंघार ने मेढ़ा को 22 हजार 119 मतों से हराया था। आरोप है कि चुनाव जीतने के लिए सिंघार ने अनुचित संसाधनों का इस्तेमाल किया। याची ने अदालत से उनकी विधायकी रद्द करने का आग्रह किया है। बता दें अरुण भीमावत के विधानसभा चुनाव में मतगणना के दौरान 161 मत निरस्त करने में अनियमितता बरतने का आरोप है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Apr 14, 2024 04:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें