Hathras Stempade Incident: यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान हुए हादसे के बाद पूरा देश गम में है। इस हादसे में 121 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल है। हादसे के बाद अलीगढ़ का जिला अस्पताल लाशों के ढेर से पट गया। अव्यवस्थाओं का आलम ऐसा कि लाशों को ढकने के लिए चादर तक नहीं। जो घायल हाॅस्पिटल पहुंचे, उनको इलाज नहीं मिल पाया। किसी को हाथरस, किसी को आगरा तो किसी को अलीगढ़ रेफर किया गया। मृतकों की तलाश में परिजन हाॅस्पिटल्स के चक्कर काट रहे हैं। इस बीच सिकन्दराऊ ट्रोमा सेंटर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। यहां घायलों को इलाज नहीं मिला। इसलिए इतने सारे लोगों की जान चली गई।
हादसे में जुटे घायलों के परिजनों ने कहा कि जो घायल है वो भी 2 घंटे में मर जाएंगे क्योंकि हाॅस्पिटल में न तो स्ट्रेचर है और न डाॅक्टर। घटनास्थल पर एंबुलेंस नहीं होने से भी लोग नाराज नजर आए। लोगों ने कहा कि हम लोगों को खींच-खींचकर ले आए हैं। यहां लाएं तो कोई व्यवस्था नहीं है। इस दौरान लोग सरकार और प्रशासन पर बहुत गुस्सा दिखे। उनकी आंखों में अपनों को खोने का गम था। देखें ये वीडियो…