Harshit Rana Concussion Controversy: भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले गए चौथे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने शिवम दुबे की जगह कन्कशन के तौर पर हर्षित राणा को खिलाया। भारत के इस फैसले पर जमकर बवाल हुआ, क्योंकि इंग्लैंड यह मैच 15 रनों से हार गया। भारत की ओर से हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यही वजह है कि हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, पूर्व क्रिकेटर एलिस्टेयर कुक और केविन पीटरसन ने इस फैसले पर गुस्सा जताया।
देखा जाए तो ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी इस नियम को लेकर विवाद हो चुका है। साल 2020 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में भी ऐसा ही कुछ हुआ था, जब दोनों के बीच टी-20 सीरीज चल रही थी। उस समय भी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कन्कशन को लेकर सवाल उठाए गए थे। तब टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को आखिरी ओवर में हेलमेट पर गेंद लगी थी। इसके बाद मेडिकल टीम ने जडेजा को मैच से बाहर रखा था और उनकी जगह युजवेंद्र चहल ने ली थी।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।