IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाना है। हेडिंग्ले में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया हार का हिसाब चुकता करने की पूरी तैयारी में जुटी हुई है। इस बीच, आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा रहे एक खिलाड़ी की भारतीय खेमे में अचानक एंट्री हुई है।
दरअसल, यह प्लेयर कोई और नहीं, बल्कि हरप्रीत बरार हैं। बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें हरप्रीत ने बताया था कि कप्तान शुभमन गिल के मैसेज पर उन्होंने बर्मिंघम में टीम इंडिया से जुड़ने का फैसला लिया। हरप्रीत ने बताया कि उनकी वाइफ का घर बर्मिंघम से महज एक या डेढ़ घंटे की दूरी पर है। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।