पाटीदार आंदोलन के लिए चर्चाओं में आए हार्दिक पटेल फिलहाल बीजेपी से विधायक हैं और वह अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से वह मीडिया की सुर्खियों से गायब थे, लेकिन अब उनके सुर अपने ही मुख्यमंत्री के खिलाफ बगावत में बदलते दिखाई दे रहे हैं। हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वह आंदोलन शुरू कर देंगे।
मामला विरमगाम नगर पालिका से जुड़ा हुआ है। अपनी शिकायत में हार्दिक पटेल ने लिखा है कि सात महीने पहले भूमिपूजन हुआ था, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। उनका कहना है कि लोग परेशान हैं और जनप्रतिनिधि होने के नाते लोगों के साथ आंदोलन में शामिल होना पड़ेगा। उन्होंने आगे लिखा कि ओवरफ्लो सीवर और घरों में पहुंच रहे गंदे पानी की समस्या का जल्द समाधान होना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि नगरपालिका द्वारा जो काम किए जाने चाहिए, वे नहीं हो पा रहे हैं। टेंडर जारी कर दिए गए हैं, लेकिन ठेकेदारों द्वारा कोई काम नहीं कराया जा रहा है।