Hardik Pandya: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में भाग नहीं लेते हैं। वह सफेद गेंद में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। हार्दिक ने भारत के लिए साल 2017 से लेकर साल 2018 तक ही टेस्ट खेला है। इसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस का हवाला देते हुए दूरी बना ली थी। हालांकि अब हार्दिक पंड्या एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में भाग ले सकते हैं। दरअसल बीसीसीआई का हार्दिक को लेकर एक बयान भी सामने आया है, जिसमें बोर्ड हार्दिक को फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में भाग लेते हुए देखना चाहती है।
---विज्ञापन---— hardik pandya (@hardikpandya7) September 19, 2024
हार्दिक पंड्या प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेलते हैं। वह केवल टी-20 और लिस्ट A क्रिकेट खेलते हैं। लेकिन अब बोर्ड चाहती है कि हार्दिक प्रथम श्रेणी मैच भी खेले। ऐसे में हो सकता है कि हार्दिक पंड्या जल्द ही भारत के लिए टेस्ट टीम में वापसी करें। पंड्या ने अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट मैच में 31.29 की औसत के साथ 532 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 17 विकेट भी हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें: Legends League 2024: आखिरी ओवर में इरफान ने धारदार गेंदबाजी से पलट दिया मैच का पास, रोमांचक मुकाबले में दिलाई जीत