Mesh Rashifal 2025: अगस्त माह में समय-समय पर मेष राशिवालों को ग्रहों की कृपा से लाभ होगा। खासकर गुरु और मंगल देव की विशेष कृपा से तरक्की मिलने के योग हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार, अगस्त माह में गुरु देव मेष राशिवालों के तीसरे भाव में गोचर करेंगे, जिससे सफलता मिलेगी। परिवारवालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे और यात्रा भी शुभ साबित होगी। जबकि मंगल देव आपके छठे भाव में रहेंगे, जिसके कारण सेहत में सुधार आएगा। यदि आपका कोई विरोधी है, तो उससे आपको छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा 17 अगस्त के बाद सूर्य गोचर से भी लाभ होने के योग हैं।
17 अगस्त 2025 को सूर्य देव आपके पांचवें भाव में गोचर करेंगे, जिससे रिश्तों में सुधार आएगा। साथ ही संतान से भी शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि और किन-किन ग्रहों की विशेष कृपा से अगस्त माह में मेष राशिवालों को लाभ होगा या नहीं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: 31 अगस्त से पहले किसका कारोबार पकड़ेगा रफ्तार और किसे मिलेगा प्रमोशन? पंडित सुरेश पांडेय से जानें
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।