गुरु देव को ज्ञान, धर्म, धन, भाग्य, शिक्षा, संतान और विवाह आदि का दाता माना जाता है। बीते दिनों 14 मई 2025, वार बुधवार को देर रात 11 बजकर 20 मिनट पर देवगुरु बृहस्पति यानी गुरु देव ने मिथुन राशि में गोचर किया है। 18 अक्टूबर 2025 को रात 9 बजकर 39 मिनट तक गुरु देव मिथुन राशि में ही रहेंगे। इस दौरान जहां कुछ लोगों को नुकसान होगा तो कई जातक मालामाल भी हो सकते हैं। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 18 अक्टूबर 2025 तक गुरु वृषभ राशि के जातकों के द्वितीय भाव में गोचर करेंगे, जो उनके लिए शुभ रहेगा। ज्योतिष में दूसरा भाव धन, वाणी और परिवार का होता है।
18 अक्टूबर 2025 तक वृषभ राशिवालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है। पुराने निवेश से लाभ मिलना भी शुरु हो जाएगा। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें तरक्की मिलने के योग हैं। इसके अलावा कारोबारियों की कुंडली में भी तरक्की के योग बन रहे हैं। गुरु देव की कृपा से आने वाले दिनों में वृषभ राशिवालों के पारिवारिक जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी व सामाजिक और पारिवारिक दोनों तरह के संबंधों में मजबूती आएगी। यदि आप जानना चाहते हैं कि 18 अक्टूबर 2025 तक गुरु राशि के लोगों के लिए कौन-कौन से उपाय करने लाभदायक रहेंगे तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: शुक्र गोचर का 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा पड़ेगा प्रभाव? जानें राशिफल, उपाय, सावधानी और शुभ अंक-रंग
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।